‘रात दिन पीछे लगे रहे ‘ अभिषेक शर्मा के पिता ने युवराज सिंह को लेकर खुलासा करते हुए कहा – 2020 कोरोना के समय बोलने से लेकर गाड़ी चलाने तक. ……

अभिषेक शर्मा के पिता ने एक इंटरव्यू में युवराज सिंह को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने अभिषेक की सफलता का पूरा श्रेय युवराज सिंह को दिया। उन्होंने कहा की युवराज सिंह ने ही उसे चलना, बात चित करने का तरीका और गाड़ी चलाना सिखाया। साथ ही साथ उसके रूटीन में व्यायाम को भी जोड़ा।

अभिषेक शर्मा शतक

युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को दी स्पेशल ट्रेनिंग

अभिषेक शर्मा ने 6 जुलाई 2024 को टी 20 डेब्यू किया था जिम्बाब्वे के खिलाफ। इस मैच में अपना पहला शतक भी ठोक डाला था लेकिन रविवार को मुंबई में 5वें टी20 में इंग्लैंड के विरुद्ध 54 गेंदों पर 135 रनों की की धुआँधार पारी खेली और छक्के -चौके की बारिश कर दिया जिस कारण इन दिनों सोशल मीडिया में खूब छाए हुए हैं।

उनकी इस सफलता का क्रेडिट उनके पिता राजकुमार शर्मा ने युवराज सिंह को देते हुए कहा की अभिषेक का पूरा ट्रेनिंग रूटीन युवराज सिंह ने तैयार किया। उन्होंने कहा की वे हमेशा मेरे बेटे से बातचीत करते रहते थे। वे उसे बिच – बिच में सिंगल लेने के लिए भी कहते थे तो वह कहता था की बॉल देखने के बाद मुझे उसे बॉउंड्री पार करने का मन करता है और मैं अपने आप को रोक नहीं पाता हूँ। हाँ और जब मैं छक्के -चौके मर सकता हूँ तो फिर सिंगल क्यों लूँ तब युवराज सिंह ने समझाते हुए कहा की यदि उसे तीनो फार्मेट में खेलना है तो उसे यह आदत डालनी पड़ेगी।

अभिषेक शर्मा के पिता ने कहा की जब कोविड के समय लॉक डाउन लगा उस समय युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को बहुत सारे टिप्स दिए और उनका पूरा ट्रेनिंग का ख्याल रखा तब से लेकर आज तक अभिषेक उनकी बात को मानते हुए आ रहा है। आज भी वह सुबह 4 बजे उठ जाता है। अपने रूटीन के हिसाब से पहले योगा उसके बाद तैराकी करने के बाद व फील्ड में जाता है जहा वह घंटो पसीना बहाता है।

Leave a Comment