
फोटो : X
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे लाइव
भारत और इंग्लैंड के बिच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रविंद्र जडेजा का फिरकी अंग्रेजो को आज काफी परेशान किया। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में जडेजा ने 10 ओवर में 35 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। पारी की शुरुआत करते हुए इंग्लैंड टीम ने 49.5 ओवर में कुल 304 रन बनाए। बेन डकेट ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 65 रन की जबरजस्त पारी खेली वहीं जो रूट ने भी 72 गेंदों में 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दूसरे स्पेल में बॉलिंग करने आए रविंद्र जडेजा ने रुट को कोहली के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन की भेजा। लियम लिविंगस्टोन ने 32 गेंद में 41 रन तेजी से खेलकर इंग्लैंड की पारी को 300 के आकड़ा तक पहुँचाया।
भारत ने किया अपने प्लेइंग 11 में बदलाव
भारत ने नागपुर के बाद अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव के स्थान पर श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा को शामिल किया। पहले मैच में घुटने की चोट की वजह से बाहर रहे विराट कोहली इस मैच में खेल रहे है।
Been playing at y444game for a while now and it’s consistent. Always something happening. Give it a try, you might get hooked. Check out y444game