
picture credit – MI official
मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) ने 2025 में होने वाली आईपीएल के लिए अपनी टीम का नया जर्सी लॉन्च किया
पिछले पांच बार का आईपीएल ख़िताब का विजेता मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) ने आज अपनी नई जेर्सी लॉन्च किया। आप सूर्यकुमार यादव को इस नई जेर्सी में देख सकते हैं। यह जेर्सी पिछले जेर्सी के मुकाबले थोड़ा हटके है।

हार्दिक पंड्या ने शेयर किया इमोशनल विडिओ
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंडया ने MI के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया इमोशन विडिओ। विडिओ में उन्होंने अपनी टीम को अपनी विरासत को याद दिलाते हुए कह रहे है कि – “प्रिय पलटन, 2025 हमारे लिया उस विरासत को लाने का एक मौका है जहां वो है। अपने ऊपर नीले और सुनहरे रंग के साथ हम मुंबई की तरह खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। यह सिर्फ हमारी जर्सी नहीं है। यह आपसे एक वादा है। आओ चले मिलते है वानखेड़े में। “
2025 टाटा आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की टीम इस प्रकार है
बैट्समैन
रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, रॉबिन मिंस, रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, जॉन जैकब, तिलक वर्मा
ऑल राउंडर
हार्दिक पांड्या, विल जैक, मिचेल सेंटनेर, अंगद बाबा, विग्नेश पुथूर, नमन धीर
बॉलर्स
जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट वोल्ट, करण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, ऋषि टॉपली, वेंकट सत्यनारायण, अर्जुन तेंदुलकर, लिजर्ड विलियमसन