रोहित शर्मा ने कटक में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार शतक लगाकर भारत को एक और जित झोली में डाल दिया ।

फोटो :X
रोहित शर्मा ने लगाई छक्कों की बौछार
नागपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में जल्दी आउट होने के बाद फॉर्म में लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 90 गेंदों में 7 छक्के और 12 चौकों की मदद से तूफानी 119 रन बनाए। अपना 32वां शतक लगते हुए तीसरे भारतीय बन गए। रोहित शर्मा से पहले कोहली और सचिन ने क्रमशः 81 और 100 लगाया है।भारत ने रोहित शर्मा के शतक के बदौलत 3 एकदिवसीय श्रृंखला में 2 – 0 की बढ़त बना लिया है। कटक में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 304 पर आल आउट हो गई।
रोहित शर्मा ने तोडा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। रोहित 332 छक्के के साथ गेल के 331 का रिकॉर्ड तोड़ दिया और दूसरे स्थान पर आ गए। सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है जिन्होंने कुल 351 एकदिवसीय छक्का लगाया है और पहले स्थान पर काबिज हैं .