रोहित शर्मा बायोग्राफी, 32 वां शतक, छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा भारत बनाम इंग्लैंड मैच में सेंचुरी लगाने के बाद
रोहित शर्मा कटक में सेंचुरी लगाने के बाद

रोहित शर्मा का जीवन परिचय

रोहित शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है. वर्तमान में भारतीय टीम के वन डे और टेस्ट मैच के के कप्तान भी है. 29 जून 2024 को T20 का विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने t20 से संन्यास ले लिया। वर्तमान में भारत में खेले जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस की कप्तान भी हैं उन्होंने अपने 10 साल की अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच किताब दिलाए हैं उन्हें हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है।

व्यक्तिगत परिचय

रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है जिनका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर के बंसोड़ गांव में में हुआ था इनका जन्म तिथि 30 अप्रैल 1987 है।

जब 13 साल के थे तब सोनू ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था उनके चाचा के दोस्त जिनका नाम दिनेश लड़ था उन्होंने एक कैंप में रोहित शर्मा को पहली बार 1999 में खेलते देखा था तब उन्होंने उनकी प्रतिभा को देखा और उन्हें आगे बढ़ने का फैसला लिया रोहित शर्मा बहुत ही साधारण परिवार में पहले बड़े हैं इनके क्रिकेटिंग जीवन में उनके चाचा की अहम भूमिका रही है।

रोहित शर्मा का शुरुआती जीवन बाल किया करते थे किंतु जब से यस अपने चाचा के दोस्त दिनेश लाल के संपर्क में आए तो उन्होंने इन्हें बल्लेबाजी करने का निर्देश दिया उनके आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह स्कूल में क्रिकेट खेलने की फीस जमा कर सके इसके लिए उनके प्राथमिक कोच दिनेश ने स्कूल के डायरेक्टर से मिलकर उनकी फीस माफ करवाई थी

मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की नई जर्सी – आईपीएल 2025

मुंबई इंडियंस नई जर्सी के लांच के समय सूर्य कुमार यादव
mi jersey

picture credit – MI official

मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) ने 2025 में होने वाली आईपीएल के लिए अपनी टीम का नया जर्सी लॉन्च किया

पिछले पांच बार का आईपीएल ख़िताब का विजेता मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) ने आज अपनी नई जेर्सी लॉन्च किया। आप सूर्यकुमार यादव को इस नई जेर्सी में देख सकते हैं। यह जेर्सी पिछले जेर्सी के मुकाबले थोड़ा हटके है।

मुंबई इंडियंस नई जर्सी लांच के दौरान हार्दिक पंड्या , रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

हार्दिक पंड्या ने शेयर किया इमोशनल विडिओ

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंडया ने MI के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया इमोशन विडिओ। विडिओ में उन्होंने अपनी टीम को अपनी विरासत को याद दिलाते हुए कह रहे है कि – “प्रिय पलटन, 2025 हमारे लिया उस विरासत को लाने का एक मौका है जहां वो है। अपने ऊपर नीले और सुनहरे रंग के साथ हम मुंबई की तरह खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। यह सिर्फ हमारी जर्सी नहीं है। यह आपसे एक वादा है। आओ चले मिलते है वानखेड़े में। “

2025 टाटा आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की टीम इस प्रकार है

बैट्समैन

रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, रॉबिन मिंस, रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, जॉन जैकब, तिलक वर्मा

ऑल राउंडर

हार्दिक पांड्या, विल जैक, मिचेल सेंटनेर, अंगद बाबा, विग्नेश पुथूर, नमन धीर

बॉलर्स

जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट वोल्ट, करण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, ऋषि टॉपली, वेंकट सत्यनारायण, अर्जुन तेंदुलकर, लिजर्ड विलियमसन