रोहित शर्मा बायोग्राफी, 32 वां शतक, छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा भारत बनाम इंग्लैंड मैच में सेंचुरी लगाने के बाद
रोहित शर्मा कटक में सेंचुरी लगाने के बाद

रोहित शर्मा का जीवन परिचय

रोहित शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है. वर्तमान में भारतीय टीम के वन डे और टेस्ट मैच के के कप्तान भी है. 29 जून 2024 को T20 का विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने t20 से संन्यास ले लिया। वर्तमान में भारत में खेले जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस की कप्तान भी हैं उन्होंने अपने 10 साल की अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच किताब दिलाए हैं उन्हें हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है।

व्यक्तिगत परिचय

रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है जिनका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर के बंसोड़ गांव में में हुआ था इनका जन्म तिथि 30 अप्रैल 1987 है।

जब 13 साल के थे तब सोनू ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था उनके चाचा के दोस्त जिनका नाम दिनेश लड़ था उन्होंने एक कैंप में रोहित शर्मा को पहली बार 1999 में खेलते देखा था तब उन्होंने उनकी प्रतिभा को देखा और उन्हें आगे बढ़ने का फैसला लिया रोहित शर्मा बहुत ही साधारण परिवार में पहले बड़े हैं इनके क्रिकेटिंग जीवन में उनके चाचा की अहम भूमिका रही है।

रोहित शर्मा का शुरुआती जीवन बाल किया करते थे किंतु जब से यस अपने चाचा के दोस्त दिनेश लाल के संपर्क में आए तो उन्होंने इन्हें बल्लेबाजी करने का निर्देश दिया उनके आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह स्कूल में क्रिकेट खेलने की फीस जमा कर सके इसके लिए उनके प्राथमिक कोच दिनेश ने स्कूल के डायरेक्टर से मिलकर उनकी फीस माफ करवाई थी

मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की नई जर्सी – आईपीएल 2025

मुंबई इंडियंस नई जर्सी के लांच के समय सूर्य कुमार यादव
mi jersey

picture credit – MI official

मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) ने 2025 में होने वाली आईपीएल के लिए अपनी टीम का नया जर्सी लॉन्च किया

पिछले पांच बार का आईपीएल ख़िताब का विजेता मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) ने आज अपनी नई जेर्सी लॉन्च किया। आप सूर्यकुमार यादव को इस नई जेर्सी में देख सकते हैं। यह जेर्सी पिछले जेर्सी के मुकाबले थोड़ा हटके है।

मुंबई इंडियंस नई जर्सी लांच के दौरान हार्दिक पंड्या , रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

हार्दिक पंड्या ने शेयर किया इमोशनल विडिओ

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंडया ने MI के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया इमोशन विडिओ। विडिओ में उन्होंने अपनी टीम को अपनी विरासत को याद दिलाते हुए कह रहे है कि – “प्रिय पलटन, 2025 हमारे लिया उस विरासत को लाने का एक मौका है जहां वो है। अपने ऊपर नीले और सुनहरे रंग के साथ हम मुंबई की तरह खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। यह सिर्फ हमारी जर्सी नहीं है। यह आपसे एक वादा है। आओ चले मिलते है वानखेड़े में। “

2025 टाटा आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की टीम इस प्रकार है

बैट्समैन

रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, रॉबिन मिंस, रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, जॉन जैकब, तिलक वर्मा

ऑल राउंडर

हार्दिक पांड्या, विल जैक, मिचेल सेंटनेर, अंगद बाबा, विग्नेश पुथूर, नमन धीर

बॉलर्स

जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट वोल्ट, करण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, ऋषि टॉपली, वेंकट सत्यनारायण, अर्जुन तेंदुलकर, लिजर्ड विलियमसन

6,6,6,6,6,6,6, रोहित शर्मा ने लगाए एक से बढ़कर एक छक्के, जीता लोगों का दिल, भारत और इंग्लैंड 2nd वनडे,

रोहित शर्मा भारत बनाम इंग्लैंड मैच में सेंचुरी लगाने के बाद

रोहित शर्मा ने कटक में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार शतक लगाकर भारत को एक और जित झोली में डाल दिया ।

रोहित शर्मा दूसरे एकदिवसीय मैच में शतक लगाने के बाद

फोटो :X

रोहित शर्मा ने लगाई छक्कों की बौछार

नागपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में जल्दी आउट होने के बाद फॉर्म में लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 90 गेंदों में 7 छक्के और 12 चौकों की मदद से तूफानी 119 रन बनाए। अपना 32वां शतक लगते हुए तीसरे भारतीय बन गए। रोहित शर्मा से पहले कोहली और सचिन ने क्रमशः 81 और 100 लगाया है।भारत ने रोहित शर्मा के शतक के बदौलत 3 एकदिवसीय श्रृंखला में 2 – 0 की बढ़त बना लिया है। कटक में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 304 पर आल आउट हो गई।

रोहित शर्मा ने तोडा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

गेल छक्का लगाते हुए

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। रोहित 332 छक्के के साथ गेल के 331 का रिकॉर्ड तोड़ दिया और दूसरे स्थान पर आ गए। सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है जिन्होंने कुल 351 एकदिवसीय छक्का लगाया है और पहले स्थान पर काबिज हैं .

दूसरा वनडे मैच : भारत और इंग्लैंड के बिच लाइव

JADEJA
ravindra jadeja

फोटो : X

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे लाइव

भारत और इंग्लैंड के बिच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रविंद्र जडेजा का फिरकी अंग्रेजो को आज काफी परेशान किया। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में जडेजा ने 10 ओवर में 35 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। पारी की शुरुआत करते हुए इंग्लैंड टीम ने 49.5 ओवर में कुल 304 रन बनाए। बेन डकेट ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 65 रन की जबरजस्त पारी खेली वहीं जो रूट ने भी 72 गेंदों में 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दूसरे स्पेल में बॉलिंग करने आए रविंद्र जडेजा ने रुट को कोहली के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन की भेजा। लियम लिविंगस्टोन ने 32 गेंद में 41 रन तेजी से खेलकर इंग्लैंड की पारी को 300 के आकड़ा तक पहुँचाया।

भारत ने किया अपने प्लेइंग 11 में बदलाव

भारत ने नागपुर के बाद अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव के स्थान पर श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा को शामिल किया। पहले मैच में घुटने की चोट की वजह से बाहर रहे विराट कोहली इस मैच में खेल रहे है।